विनोद तकिया वाला
लगातार मिल रही किसानो की शिकायत पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी अभिनन्दन कुमार के साथ कनिष्क सहायक नितेश कुमार के साथ पायरेसी कण्ट्रोल सिस्टम प्रा. लि. के ऑपरेशन मैनेजर सुरेन्द्र के साथ कस्बा नया रोडवेज बस अडडा पर आठ दुकानों पर बायर क्रॉप्स साइंस कंपनी की नकली कीटनाशक मौके पर भारी मात्रा मे मिलने पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने नमूना भर कर लैब को भेज दिये जाने के निर्देश दिये साथ कुछ दुकानदार मौके पर शटर गिराकर भागने मे कामयाब रहे सभी को नोटिस देकर जबाब मागने की बात कही.
जिला कृषि रक्षा अधिकारी
अभिनन्दन कुमार