पर्यावरण के बनने रक्षक, उतरे संग सचिव और महाजन

विनोद तकिया वाला

 

एलीट फाउंडेशन पर्यावरण के बचाव में हर दिन अपना एक नया कदम बढ़ाता जा रहा है एलीट फाउंडेशन के फाउंडर विरेन्द्र अग्रवाल के निर्देशनुसार पूरे भारत मे व्रक्षारोपन का कार्यक्रम चलाया जा रहा ह पूरे भारत मे 10 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य ह इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब एलीट फाउंडेशन ने लोगो के नगर निगम तक जा पंहुचा है। बीते दिन इलीट फाउंडेशन ने ईस्ट फाउंडेशन में पुस्ता 4 हनुमान मंदिर के नजदीक एक गतिविधि (इवेंट) किया।जिसमे ना ही सिर्फ लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया बल्कि लोगो को पौधे भी बांटे गए।  इस गतिविधि से प्रभावित होकर लोग ने ना सिर्फ एलीट फाउंडेशन के उद्देश्य को समझा बल्कि स्वयं आगे आकर इलीट फाउंडेशन के साथ जुड़ कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।  इस संकल्प में प्रताप नगर बाजार के सचिव प्रदीप कुमार यादव और मंदिर के महामण्डल भी शामिल थे।इलीट फाउंडेशन इसी मुहीम के साथ आगे बाद रहा है और लोगो के लिए एक प्रेरणा बनता जा रहा