एलीट फाउंडेशन द्वारा हाल ही में दिल्ली के गोल्फ कोर्स रॉड में पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया। जिस में वियतनाम से आई हुई मिस अर्थ व मिस स्टेट ने व्रक्षारोपन किया
वलोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। एलीट फाउंडेशन के लक्ष्य पूरे भारत मे 10 करोड़ व्रक्ष लगाने का संकल्प है इसी लक्ष्य को
पूरा करने के उद्देश्य से पूरे भारत मेंव्रक्षारोपन का कार्यक्रम चलाया जा रहै है, साथ ही संकल्प पत्र भरवाये जा रहे है जिसमें वृक्षों का संवर्द्धन किया जाये।
व्रक्षारोपन के साथ मिस एअर्थ ने इलीट फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक विशेष यज्ञ में भी हिस्सा लिया। यह यज्ञ वातावरण को शुद्ध करने के लिया इलीट का एक अहम्
प्रयास है।आते वर्ष में यह NGO 1,08,000 कुण्डी महा यग्न करने का लक्ष्य रखती है।
पर्यावरण के प्रति जागरूकता से पर्यावरण शुद्ध होगा एवं स्वच्छ वातावरण का विस्तार होगा विषय पर समाज मे जागरुकता दी जा रही है। इस अवसर पर इलाईट फाउंडेशन केविरेन्द्र अग्रवाल, कमल मलकानी,
जितेंद्र प्रशाद, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष लोकेश राठौड़ सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।