संवाददाता पश्चिम दिल्ली पश्चिमी दिल्ली के मंगलापुरी वार्ड में मंगला पुरी फेस -2 आरडब्लूए एवं दिल्ली नगर निगम ने संयुक्त रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध के विषय में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग नहीं किए जाने के लिए प्रेरित किया।
आयोजन में कपड़े के थैले, जूट के थैले बांटकर तथा लोगों को शपथ दिलाई गई कि वह सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे आयोजन में दिल्ली नगर निगम के मंगलापुरी वार्ड के सैनिटेशन इंस्पेक्टर श्री चट्टोपाध्याय जी, सहायक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एवं उनके अन्य सहयोगी मंगलापुरी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी, वी के जैना, रघुवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण, बंसी, मुकेश कुमार प्रकाश रवि कुमार एवं अन्य बहुत से कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे।