हितेन शुक्ला, गुजरात
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर सभी प्लेटफार्मो पर प्लास्टिक बाटल क्रशर मशीन लगाई गयी है जिस से अहमदाबाद रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे का ऐसा पहला स्टेशन है जहां सभी प्लेटफार्मो पर प्लास्टिक के विरुध्ध चलाई जा रही मुहिम में सफलता मिलेगी।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि हाल ही मे इन्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से चार प्लास्टिक बाटल क्रशर मशीन सीएसआर के तहत प्राप्त हुई है जिससे हमे प्लास्टिक बाटल के उचित निप्टारे में मदद मिलेगी तथा स्टेशन को और भी स्वच्छ बनाया जा सकेगा। पूर्व में सीएसआर के तहत रिलायंस इण्डस्ट्रीज लि. के सहयोग से दो प्लास्टिक बाटल क्रशर मशीन भी हमे प्राप्त हुई है जिसे यात्रियों द्वारा काफी पसंद कया जा रहा है।
इस अवसर पर आईओसीएल गुजरात सर्कल के हेड एवं ईडी श्री एस. एस. लाम्बा, जीएम–एचआर, ले. कर्नल श्री एस एस नेगी तथा जीएम श्री पी जे त्रिवेदी व सिनीयर ईएनएचएम श्री फ्रेडरिक पेरियत व, स्टेशन प्रबंधक श्री जीजो जोसफ भी मौजूद थे।