प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री श्री टोनी अबॉट के साथ मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के जंगल में लगी आग में हुई जान-माल की हानि पर दु:ख जताया।
प्रधानमंत्री ने श्री टोनी अबॉट की भारत यात्रा तथा गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व की 550वीं जयंती पर स्वर्ण मंदिर यात्रा पर खुशी जाहिर की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नवंबर 2014 के दौरान जी-20 शिखर सम्मेलन, ब्रिसबेन के लिए अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को याद किया और केनबरा, सिडनी और मेलबार्न में हुई द्विपक्षीय बैठकों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।
प्रधानमंत्री ने भारत–ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने में श्री टोनी अबॉट की भूमिका की सराहना की।