जापान के एनएसएस सेक्रेट्री जनरल शिगेरू कीतामूरा ने प्रधानमंत्री से भेंट की

जापान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सचिवालय (नेशनल सिक्‍यूरिटी सेक्रेटरीएट) के सेक्रेट्री जनरल श्री शिगेरू कीतामूरा ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने श्री कीतामूरा द्वारा सितम्‍बर 2019 में पदभार संभालने के बाद उनकी पहली भारत यात्रा पर उनका स्‍वागत किया और क्षेत्र में शांति, प्रगति और सुरक्षा के लिए दोनों देशों के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी के महत्‍व पर जोर दिया। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि श्री कीतामूरा का भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ विचार-विमर्श द्विपक्षीय सहयोग के इस महत्‍वपूर्ण पहलू को मजबूत बनाने का मार्ग प्रशस्‍त करेगा।

प्रधानमंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री शिंतो आबे के साथ अपनी गहरी मित्रता को याद किया और कहा कि अगले वर्ष भारत-जापान वार्षिक शिखर बैठक में वह उनका स्‍वागत करने का इंतजार कर रहे हैं।