नई दिल्ली देश के सभी राज्यों /संघीय प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष ,प्रभारी, एवं सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के अध्यक्ष के साथ -साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी /सदस्य एवं अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी भाग लेंग।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया( ऑ)के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए देशभर में वृहद सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ संगठन की देश के सभी राज्यों के जनपदों में बूथ स्तर पर यूनिट खड़ी किए जाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी
। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रामदास आठवले की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के दौरान अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे।