ई-नीलामी के संचालन के लिए एजेंसी का चुनाव करने के लिए 26.08.2019 को प्रकाशित प्रस्ताव हेतु अनुरोध (आरएफपी)संख्या 1000/03/2018-डब्ल्यूएफ/नीलामी को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है।
दूरसंचार मंत्रालय द्वारा आज विभिन्न बैंड्स में स्पैक्ट्रम की ई-नीलामी के संचालन के लिए एजेंसी का चुनाव करने के लिए संशोधित प्रस्ताव हेतु अनुरोध (आरएफपी) जारी कर दिया गया।
इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी और दस्तावेज डीओटी की वेबसाइट www.dot.gov.in और www.eprocure.gov.in पर देखे जा सकते हैं।
*****