दिल्ली 30 दिसंबर / बॉडीबिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आज दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग राजेंद्र भवन में अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता एसोसिएशन कप का आयोजन किया गया कार्मिक कार्यक्रम का आयोजन दीपक चंदेलिया व एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर वह वोहित ने किया .इस मौके पर भाजपा नेता दीपक तंवर बाल्मीकि वह एसोसिएशन के चेयरमैन राजू चंदेल ने प्रतियोगी बॉडी बिल्डरों का हौसला अफजाई किया इस मौके पर श्री राजू चंदेल ने बोलते हुए कहा कि आज युवा नौजवान नशे की लत को छोड़कर जिम की ओर बढ़ रहा है और सेहतमंद हो रहा है.
उन्होंने इस मंच से देश के नौजवानों का आवाहन करते हुए कहा कि देश के बाकी नौजवान नशे गुटके नशीली चीजों की लत छोड़कर अपनी सेहत पर ध्यान दें और जिम जॉइन करें इससे उनकी सेहत तो बनेगी साथ ही देश भी मजबूत होगा नौजवान बुरी आदतें छोड़ें अपने आप को मजबूत करें देश को मजबूत करें श्री चंदेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन देश के नौजवानों में एक प्रेरणा का स्रोत है.
जरूरत पड़ने पर यही सेहत मंद नौजवान देश की सेनाओं में भर्ती होकर देश की रक्षा भी करेंगे और देश का गौरव भी बढ़ाएंगे व खेलों में विदेशों में जाकर देश का गौरव भी बनाएंगे आज इस तरह देश का नौजवान जिम की ओर अपना रुक कर रहा है उससे स्पष्ट होता है कि हमारा देश का नौजवान एक शक्तिशाली बनता जा रहा है और बुरी आदतें छोड़ता जा रहा है. पिछले वर्षों में देखा गया कि पंजाब में जम्मू कश्मीर का नौजवान बड़ी तादाद में नशे वह मादक पदार्थों की चपेट में आता चला जा रहा है वहां के नौजवान इन जिम करने वाले नौजवानों से सीख ले और वह भी नशे की लत छोड़ जिम ज्वाइन करें