एंग्री मैन पम्मा ने क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देकर सरकार से शहीद का दर्जा देने की की अपील

कीर्ति नगर स्थित शहीदी दिवस पर नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा भारत के वीर सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी है साथ ही केंद्र सरकार से अपील की कि वह क्रांतिकारियों को जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है उनको शहीद का दर्जा दे।

साथी परमजीत सिंह पम्मा ने देशवासियों से अपील की कि वह कोरोना वायरल की लड़ाई अपने घर पर रहकर एक फौजी की तरह करनी पड़ेगी जैसे फौजी बॉर्डर पर रहकर देश की रक्षा करता है ऐसे ही हमें घर पर रहकर अपने परिवार की समाज की इस बीमारी से रक्षा करनी पड़ेगी तभी इन क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।परमजीत सिंह पम्मा ने कहा जिस प्रकार पूरी दुनिया में इस कहर ढा रहा है उससे हमें सतर्क रहने की जरूरत है नहीं तो यह महामारी का रूप ले लेगा।

पम्मा ने कहा सरकार व डॉक्टरों द्वारा जो गाइडलाइन दी जा रही है उसे हमें पूरी तरह का पालन करना पड़ेगा जिससे हम इस लड़ाई से जीत हासिल कर सके सब को एकजुट होकर इस की लड़ाई लड़नी पड़ेगी पम्मा ने कहा कि हमें सरकार द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए और उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का भी धन्यवाद किया कि वह इस गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर नजर रखे हुए हैं।