यूएई के भारतीय डॉक्टर, मानेसर में 500 बैड्स वाला मल्टी स्पेशलटी मेडार हॉस्पिटल देकर कोविड-19 से लड़ने में सरकार की मदद करेंगे

एनआरआई बिज़नेसमैन डा शमशेर वयालिल के नेतृत्व में वीपीएस हेल्थकेयर ने कोविड-19 के मरीज़ों के इलाज के लिए दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की इच्छा ज़ाहिर की है।

भारत वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से लड़ रहा है, ऐसे में भारतीय मूल के उद्यमी डॉक्टर शमशेर वयालिल ने कोविड-19 के मरीज़ों को इलाज मुहैया कराने के लिए एक अस्पताल बनाने की पेशकश दी है।डा वयालिल का वीपीएस हेल्थकेयर, यूएई के सबसे बड़े हेल्थकेयर समूहों में से एक है, जिसने दिल्ली-एनसीआर के लिए 500 बैड्स से युक्त अस्पताल की पेशकश दी है। मेडार अस्पताल खासतौर पर कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। इस हेल्थकेयर ग्रुप के दिल्ली में मेडार अस्पताल नाम से तीन मल्टीस्पेशलटी अस्पताल हैं।

मेडार अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनमें क्रिटिकल केयर एवं पल्मोनोलोजी विभाग, आइसोलेशन रूम, वेंटीलेटर और अन्य एमरजेन्सी सेवाएं शामिल है। अस्पताल ने महामारी से लड़ने और मरीज़ों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ से युक्त समर्पित टास्कफोर्स का गठन भी किया है।

‘‘भारत सरकार के प्रयासों में सहयोग देने के लिए हम मनेसर में कोविड-19 मरीज़ों के इलाज के लिए अपना मेडार अस्पताल लेकर आए हैं।’’ वीपीएस हेल्थकेयर के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डा शमशेर वयालिल ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे एक पत्र में जानकारी दी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में इस बीमारी के 475,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 21000 से अधिक लोग कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से अपना जीवन खो चुके हैं।

वीपीएस हेल्थकेयर ने मनेसर में मेडार अस्पताल बनाकर सरकार को कोविड-19 से लड़ने में मदद करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी पेश दी है। ज़रूरी अनुमोदन एवं जांच प्रक्रिया के बाद अस्पताल सरकारी अस्पताल के अनुरूप ज़रूरी दिशानिर्देशों एवं प्रोटोकॉल का पालन करेगा तथा कोरोनावायरस के मरीज़ों को ज़रूरी देखभाल उपलब्ध कराएगा।

निहाज जी मोहम्मद, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, मेडार अस्पताल, ने कहा, ‘‘अस्पताल प्रबंधन लगातार स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है। हमने अपने अस्पताल की सेवाओं और सुविधाओं के बारे में अधिकारियों को जानकारी दे दी है। हम पूरी तरह से तैयार हैं और सरकार की ओर से आधिकारिक अनुमति का इंतज़ार कर रहे हैं।

वीपीएस हेल्थकेयर पहले भी महामारी के मामलों में सरकार के साथ साझेदारी में काम करता रहा है। समूह ने निपाह वायरस के फैलने के दौरान केरल सरकार की मदद की। वीपीएस ने निपाह के मरीज़ों के लिए ज़रूरी दवाएं मुहैया कराई जब राज्य ज़रूरी दवाओं की कमी के संकट से जूझ रहा था।

उन्होंने सरकारी अधिकारियों एवं स्वयंसेवियों को बधाई दी, जो पूरे समर्पण, दृढ़ विश्वास के साथ निःस्वार्थ भाव से लगातार काम कर रहे हैं।मेडार दिल्ली में विश्वस्तीय स्वास्थ्य सेवा समूह का एक भाग है जो मरीज़ों को बेहतरीन उपचार सेवाएं प्रदान करता है, यह हाई रिस्क कोरोनावायरस के इलाज के लिए उपयुक्त अस्पताल है।

भारत जैसे देश में, जिसकी आबादी दुनिया में दूसरे स्थान पर है, इस तरह की महामारी से निपटने के लिए निजी क्षेत्र का योगदान अपेक्षित है। निजी क्षेत्र एवं सरकार के प्रयास मिलकर न केवल कोविड-19 से लड़ सकते हैं बल्कि भारत को संचारी रोगों से लड़ने के लिए विश्वस्तरीय मानचित्र पर सर्वश्रेष्ठ बना सकते हैं।