दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस देशभर में अपने पैर पसार रहा है । अब हालत कुछ ऐसे हो गए हैं की कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है।
बता दें की देशभर में अबतक कोरोना वायरस के 7,000 से ज्यादा लोग संक्रमित है। यही नहीं बल्कि कोरोना वायरस से करीब 199 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा महाराष्ट को अपनी चपेट में लिया है। महाराष्ट्र में करीब 97 लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गवा चुके हैं।
अगर वक़्त रहते अगर इस महामारी पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो आने वाले समय में यह आकड़ा बदल भी सकता है। सरकार अपनी तरफ से सारीकोशिश कर रही है। ऐसे में ससरकार द्वारा कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी देने के लिए एक हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की जा चुकी है। हालांकि बता दें की हर राज्य की अलग अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।