मेरठ, बिहार के बाद अब मुरादाबाद में भी मेडिकल टीम और एंबुलेंस पर किया गया हमला

देशभर से यह खबरें सामने आ रही है की कोरोना जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले किये जा रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी यह घटना घटी.

बता दें की यह घटना नागफनी थाने के हाजी नेब की मस्जिद इलाके में हुई है. ऐसा बताया जा रहा है की दो दिन पहले ही यहाँ कोरोना पॉजिटिव शख्स सरताज की मौत होने के बाद मेडिकल टीम इस इलाके में चेकउप करने गयी थी.

इसी दौरान उन पर यह हमला किया गया.अभी तक यह जानकारी सामने आयी है की इस इलाके के लोगों ने करीब 108 मेडिकल एंबुलेंस पर पथराव किया जिसमे कई एंबुलेंसकर्मी और डॉक्टर के साथ -साथ मेडिकल स्टाफ भी घायल हुए. बता दें की अभी भी कुछ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ घटनास्थल पर लोगों से घिरे हुए हैं . यह खबर मिलते ही इस इलाके में पुलिस फाॅर्स को भेजा गया है.
.