लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों का सहारा बने पप्पू पहलवान

-उत्कर्ष उपाध्याय

जहाँ एक ओर वैश्विक महामारी के आतंक से दुनियाभर में मानव रक्षा व सुरक्षा खतरे में आन पडी है वहीं भारत ने समय रहते ही चीन के वुहान में निर्मित कोरोना से लड़ने के लिए कमर समय से पूर्व ही कस ली थी , तत्पश्चात् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 मार्च को संपूर्ण भारत में 21 दिवसीय लाॅकडाउन का फैसला लिया ताकि भारतीयों के प्राणों की रक्षा की जा सके ।

उत्तर प्रदेश भारत की सर्वाधिक आबादी वाला प्रदेश होने के साथ ही सर्वाधिक प्रवृत्त क्षेत्र है और इसी बाबत स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रत्येक क्षेत्र के आला अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश पूर्व ही दे चुके हैं ।

राजनैतिक व सामाजिक संगठनों ने अभावग्रस्त इलाकों में नित्त-प्रतिदिन सेवा कार्यों में बढाई तेजी , इसी संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी ,गाजियाबाद महानगर के महामंत्री पप्पू पहलवान ने अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए क्षेत्र में हर संभव मदद हर जरूरतमंद तक पहुँचे इसका बीडा उन्होंने स्वयं उठा लिया है , मात्र भोजन ही नहीं , ज्ञात हो कि गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन वृद्धि देखने मिल रही है । इस समस्या को और न बढ़ने दिया जाए इस संकल्प से पप्पू पहलवान ज़मीनी स्तर पर रोजाना विभिन्न इलाकों मेओ सेनिटाइजर का छिड़काव करा रहे हैं । इस कार्य में नगर निगम कर्मचारियों के सहयोग की सराहना करते हुए , स्वयं पप्पू पहलवान व क्षेत्रीय जनता उनका अभिवादन करती भी नज़र आती है ।

अपने क्षेत्र को स्वस्थ रखने के लिए  प्रारंभिक तौर पर सैनिटाइजेशन व फागिंग मशीन उपलब्ध करवाकर प्रतिदिन क्षेत्र में छिड़काव और फागिंग करा रहे हैं ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण ना हों । साथ ही पार्टी का पदाधिकारी होने के नाते प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात में उनके आह्वान पर कोरोना योद्धाओं के लिए आभार व्यक्त करने के लिए ताली और थाली बजाना व दीप जलाना तथा अपने क्षेत्र के नागरिकों और कार्यकर्ताओं तक प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाना स्वयं को कोरोनावायरस से बचाव करने के लिए सुझाव देना, सोशल डिस्टेंस की जानकारी देना और अपने जिले की रोजाना के मेहनत मजदूरी  करके खाने वाले झुग्गी व मलिन बस्ती के लोगों को महीने का राशन दिलवाना तथा भोजन वितरित करवाना कुछ कार्य हैं ।

पप्पू पहलवान ने अवगत कराया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर ऐसे विभिन्न कार्य कर रहे हैं , जैसे कि:-

( 1 ) 28 मार्च को वार्ड 78 की प्रत्येक  बिल्डिंग से  सैनिटाइजेशन की शुरुआत कराई ।

( 2 ) 30 मार्च को वार्ड के सभी ब्लॉकों की गलियों व मैन रोडों की सैनिटाइजेशन कराई और साथ ही दिहाड़ी मजदूर लोगों के लिए सुबह शाम का भोजन पैक करवा कर  प्रतिदिन बंटवाया जा रहा है ।

( 3 )4 अप्रैल से पूरे वार्ड 78 में फागिंग मशीन लगवाई जा रही हैं ।

( 4 )5/ अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त करने के लिए वार्ड के निवासियों के साथ दीप जलाए ।

( 5 ) 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी के 40 वें स्थापना दिवस पर अपने निवास पर हर वर्ष की भांति पार्टी का झंडा लगाया

(6) 7 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ता सोनू के यहां हिमसागर में सैनिटाइजेशन कराया

( 7 ) 8 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ता वर्मा जी वाली गली, कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी, साईं पार्क में छोटी  फागिंग मशीन लगवाई ।

(8) 9 अप्रैल को वार्ड 78 गुरुद्वारा के नजदीक बिजली घर का रोड , सूर्य पार्क , राधाकिशन मार्ग व अन्य जगहों पर छोटी मशीन से फॉकिंग कराई गई ।

( 9 ) 10 अप्रैल को वार्ड 78 कोठी नंबर 468 बिल्डिंग नंबर 352 और नाले के तीनों पटरी पर छोटी मशीन से  फॉकिंग कराई गई  ।

(10) 11 अप्रैल को क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कोरोना योद्धा  नगर निगम सुपरवाइजरो तथा निगम के कर्मचारियों को फूल मालाओं से स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया ।

( 11 ) 4 अप्रैल से    शहीद भगत सिंह सेवा समिति

के माध्यम से लंगर की सेवा का आयोजन साहिबाबाद में किया गया । 4 अप्रैल से हमारा लक्ष्य कोई भूखा ना सोए के तहत रोज दोपहर और रात्रि को 500 पैकेट का वितरण किया जा रहा है ।