विश्व मे कोरोना की महामारी के बीच गुजरात से महत्वपूर्ण खबर

हितेन शुक्ला

गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय से हाल ही में एक महत्वपूर्ण सूचना दी गई है जो पूरे विश्व के लिए आशीर्वाद रूप बन सकती है.
गुजरात बायो टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा कोरोना वायरस के वंश सूत्र यानी कि जीनोम की सीक्वल की खोज की गई है

यह वंश सूत्र की खोज से विश्व की सिरदर्द समान कोरोना वायरस की रसी, दवा और उनसे होने वाली अन्य दुविधाएं के बारे में खोज करना बहुत ही आसान हो जाएगा।

पिछले काफी समय से विश्व के बड़े-बड़े वैज्ञानिक इस वायरस की माहिती प्राप्त करने में असमर्थ साबित हो रहे थे तब गुजरात बायो टेक्नोलॉजि रिसर्च के द्वारा इन वायरस की महत्वपूर्ण खोज बशर्ते पूरे मानव जीवन के लिए आशीर्वाद रूप साबित होगी।