नरेंद्र राठी
मैं भारत की नारी हूँ।
घर की जिम्मेदारी हूँ।।
मैं मेहमानों की स्वागतकर्ता हूँ।
घर मे सब की कार्यकर्ता हूँ।।
एक अच्छी होस्ट भी हूँ।
पति की दोस्त भी हूँ।।
बुजुर्गों के लिए नर्स हूँ।
बच्चों का पर्स हूँ।।
मैं घर मे ट्यूटर भी हूँ।
घर की मॉनिटर भी हूँ।।
रसोई में बावर्ची हूँ।
सफाईकर्मी बेख़र्ची हूँ।।
घर की गार्ड बिन वर्दी भी हूँ।।
सिलाई करती दर्ज़ी भी हूँ।।
बिन तनखा का नोकर हूँ।
सबको हंसाता जोकर हूँ।।
घर मे माली भी हूँ।
पूजा की थाली भी हूँ।।
मैं घर की बाई हूँ।
वेटर हाई फाई हूँ।।
मैं घर का धोबी भी हूँ।
देशी वैध आरोगी भी हूँ।।
घर की मालकिन मैं ही हूँ ,
फिर भी एक बेचारी हूँ।।
मैं भारत की नारी हूँ।
एक घर को संभालती हूँ,
समंझो देश को संवारती हूँ।
मिलती सबसे इज्जत ,सबकी आभारी हूँ।।
मैं भारत की नारी हूँ।
घर की जिम्मेदारी हूँ।।