उत्कर्ष उपाध्याय
केंद्रीय हिंदी संस्थान, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ,भारत सरकार ने अपने हिंदी सेवा सम्मान के अंतर्गत 26 हस्तियों
की सूची जारी कर दी है । दिल्ली निवासी वरिष्ठ पत्रकार , समीक्षक और देश के जाने-माने भारतीय जनसंचार संस्थान के
पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर के० जी० सुरेश को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से के लिए नामित किया गया है । भारत के
राष्ट्रपति द्वारा ये पुरस्कार दिया जाता है व इस अवार्ड के तहत ₹5लाख पुरस्कार राशि समेत , शॉल और एक प्रशस्ति
पत्र प्रदान किया जाता है ।
जहाँ प्रो०सुरेश डीडी न्यूज़ में बतौर वरिष्ठ संपादक के रूप में सेवा दे चुके हैं व पत्रकारिता जगत में उनके अहम योगदान
के परिणामस्वरूप उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी में , तो कोलकाता के दिग्गज पत्रकार व विद्वान डॉ कृष्ण बिहारी मिश्रा
को प्रिंट मीडिया श्रेणी में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है ।
के जी सुरेश वर्तमान परिदृश्य में भारतीय पत्रकारिता के सफलतम पुरोधा माने जाते हैं क्योंकि अपने शिक्षण व ज्ञान से
उन्होंने अपने सानिध्य में आए प्रत्येक विद्यार्थी को अच्छी तरह तराशने का कार्य किया है और यही उनकी सबसे बड़ी पूंजी
भी है । जिस प्रकार पत्रकारिता जगत में आए दिन नए आविष्कार देखने मिलते हैं वहीं के जी सुरेश हर उस नई तकनीक को
विद्यार्थियों के समक्ष हरसंभव माध्यम से पहुँचाने में अब भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं ।
फिलहाल वे देहरादून की यूपीईएस यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ मॉडर्न मीडिया के डीन के तौर पर दायित्व देख रहे हैं । ये
खासियत के बहुत कम क्षस्तियों में देखने लगती है जो स्वयं पूरे देश के सर्वश्रेष्ठ मीडिया संस्थान के डायरेक्टर जनरल पद
पर सेवा देने के बावजूद विभिन्न मीडिया संस्थानों में मीडिया में रुचि रखने वाले और उसमें कुछ उच्चतम कार्य करने की
अभिलाषा रखने वाले छात्रों के ज्ञानर्जन में सहायक बनकर वास्तव में मीडिया गुरु का काम कर रहे हैं ।