विनोद तीकयावाला
कोरोना जैसी महामारी से रोगियों की जान बचाने में लगे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मसीहा बनकर अपनी जान की परवाह न करते हुए पूरे देश में लगातार अपनी सेवा दे रहें है । सारा देश इस बात के लिए चिन्तित हैं कि हमारे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ इस संक्रामक बीमारी से कैसे सुरक्षित रहें । इन अनमोल हीरों की सुरक्षा हेतू सारा देश अपना कुछ न कुछ योगदान करना चाहता हैं।
इसी उदेश्य से बैंक ऑफ इंडिया, गाज़ियाबाद अंचल ने कोरोना रोगियों के विशेष इलाज़ को समर्पित ज़िला संयुक्त चिकित्सालय, संजयनगर, गाज़ियाबाद के डॉक्टरों और चिकित्सा स्टाफ की सुरक्षा को सुदृढ़ करने का प्रयास किया है । बैंक ने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी के तहत आज बैंक ऑफ इंडिया, गाज़ियाबाद अंचल ने इस अस्पताल की मदद हेतु सुरक्षा उपकरण वितरित किए । इस अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा स्टाफ की परेशानियों को कम करने और इनकी सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु बैंक की ओर से गाज़ियाबाद अंचल के आंचलिक प्रबन्धक, श्री विवेकानन्द दूबे ने 100 पी॰पी॰ई॰ कीट, 100 मास्क और सेनिटाइजर आदि सुरक्षा के साजो सामान अस्पताल के इस्तेमाल हेतू वितरित किए ।
ज़िला संयुक्त चिकित्सालय, संजयनगर, गाज़ियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ॰ नरेश विज ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बैंक की सराहना की और अपना आभार व्यक्त किया । गौरतलब हैं कि देश के एक अग्रणी सरकारी बैंक होने के नाते बैंक ऑफ इण्डिया इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की बढ़चढ़ के मदद कर रहा हैं | अपनी कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी को निर्वाहन करते हुए बैंक पूरे देश में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामाग्री, खाने के पैकेट, डॉक्टरों और चिकित्सा स्टाफ के लिए सुरक्षा उपकरण बाँट रहा हैं ।