शराब की दुकानें खुलने के बाद लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टैन्सिंग की धज्जियां

देशभर में  लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू हो चूका हैं. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से शराब की दुकान खोलने की बात कही गयी थी.राज्य सरकार द्वारा यह कहा गया था कि शराब की बिक्री से मिलने वाले राजस्व में बेहद गिरावट आयी हैं जिसके चलते राज्य की आर्थिक स्तिथि डगमगा रही हैं. इस पर केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में शराब की दुकान खोलने कि इज्जाजत दी गयी हैं.

ऐसे में देशभर में करीब सभी राज्यों में शराब की दुकानों को खोल दिया गया हैं और साथ ही शराब की दुकानों पर लोगों की लम्बी लम्बी लाइन भी देखने को भी मिल रही हैं. जगह -जगह शराब लेने के लिए लोगों भारी संख्या में अपने घरो से बाहर आ रहे हैं.

बता दें कि शराब कि लाइन में लगे लोग सोशल डिस्टैन्सिंग पालन नहीं कर रहे हैं. जगह -जगह से आयी तस्वीरें यह बताती हैं कि लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर ही घरो से बाहर निकल रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस द्वारा लोगों पर डंडे भी बरसाए गए क्योंकि लोग सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन नहीं कर रहे थे.