नोएडा। शनिवार रात ग्रेटर नोएडा के जिम्स में कोरोना पॉजिटिव एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर मिली है। मृतक व्यक्ति नोएडा के सेक्टर 66 निवासी बताए जा रहे हैं, जबकि कल ही सेक्टर 22 निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी।
इस तरह जिले में अबतक कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।62 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को शुक्रवार की रात को ही इलाज कराने के लिए ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कालेज स्थित क्वारंटाइन से जिम्स लाया गया था।
पर, उनकी बीती रात 11:00 बजे मौत हो गई उनकी मौत के साथ ही उनके परिवार को भी अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है। बता दें कि शुक्रवार को जिले में 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जो अबतक बढ़कर 214 पर जा पहुंचा है। जनपद में कोरोना से 2 मौतों के बाद लोगों में दहशत बढ़ रहा है।