Yogesh Porwar
तेयुप विजयनगर के कुशल दिशा निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल विजयनगर द्वारा बैंगलोर के समस्त प्रतिभागियों के लिए ओन लाईन प्रश्नमंच प्रतियोगिता की शुरुवात zoom app के द्वारा आज की गयी।
कार्यक्रम की शुरुवात मंगलाचरण से हुयी।तेयुप अध्यक्ष श्री पवन मांडोत ने स्वागत वक्तव्य देते हुऐ किशोरों द्वारा की जा रही इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। किशोर मंडल प्रभारी श्री योगेश पोरवाड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया, उपस्थित सभी प्रतिभगियों को 5 – 5 के ग्रुप में बांटा गया एवं 15 मिनट का समय दिया गया, सभी ने उत्तर व्हाट्सएप्प ग्रुप में दिए।
यह कार्यक्रम लगभग 3 महीने तक सप्ताह में एक बार चलेगा। साध्वीश्री मंगलप्रज्ञाजी के प्रेरणा से किशोर मंडल द्वारा यह रोचक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम किया जा रहा है। विजेता टीम को पारितोषक दिया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांग बैद ने किशोरों को और भी नवीन कार्य करने की प्रेरणा दी। इस कार्य मे श्री इन्द्रजी का उल्लेखनीय श्रम रहा। किशोर मंडल संयोजक श्री हेमंत पटावरी, सह सांयोजक निखिल मांडोत, ऋषभ बैद एवं निखिल श्रीमाल का तकनीकी सहयोग रहा।