17अगस्त 2020 को अल्मोड़ा जिले के तहसील भिक्यासैंण के ग्राम सभा सनणा के ग्रामप्रधान श्री राम सिंह जी एवं सहकारी अस्पताल भिक्यासैण की टीम डा. नवीन कुमार ( सर्जन ) के नेतृत्व में रविनंदन पाण्डेय (लैब टेक्नीशियन), राजपाल जी सहायक सहित अन्य सहयोगियों के द्वारा आम जनता के लिए कोरोना टैस्ट का आयोजन किया गया । जिसमें सभी ग्रामवासियों ने अपना-अपना टैस्ट कराकर ये बता दिया कि वे इस अभियान में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की मुहीम के साथ है । इस मुहीम में ग्राम सभा सनणा के अन्तर्गत आने वाले गांव ग्राम गणिंया, ग्राम थिरोली , ग्राम बेल नैकणा, के अतिरिक्त ग्राम पुरानी बसेड़ी,ग्राम नौला, जैतखोला के निवासियों ने भी अपना अपना कोरोना टैस्ट कराकर सरकार के प्रयासों को गति देने का काम किया है । इस मुहीम में उन लोगों को भी जुड़ने का मौका मिला जो कुछ ही दिन पहले दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर-प्रदेश,आदि जगहों से कोरोनावायरस के भय के कारण अपने अपने गांव पहुंचे थे । इस मुहीम में न्यूज़ पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संवाददाता श्री जगदीश पाण्डेय जी भी लगातार जुड़े हुए हैं जो कि इस कोरोनाकाल में कोरोना वारियर्स के रूप में जनता को जागरूक करने में मदद कर रहे हैं । सभी ग्राम निवासियों को कोरोनावायरस से बचने के छोटे छोटे उपाय भी बताए रहे हैं । सभी कोरोना वारियर्स को एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार को न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव डॉ. विपिनचंद्र गौड़ एवं समस्त टीम न्यूज़ पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का कोटि-कोटि वंदन ।