देश के यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को भाजपा सेवा दिवस के रूप मे मना रही है, इसी क्रम मे आज ग़ाज़ियाबाद, साहिबाबाद वार्ड 37 के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्राचीन श्री राम मंदिर मे यज्ञ-हवन एवं पूजन किया गया, हवन मे मुख्य मार्गदर्शक डॉ श्री रमेश चन्द्र तोमर जी(पूर्व सांसद, ग़ाज़ियाबाद) ने कहा की ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें. आपके नेतृत्व मे उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है.’ श्री तोमर जी ने कहा की ‘विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्व योगदान है. मोदी जी ने एक रिफॉर्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थाई समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया है, मैं प्रभु से उनके दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं l
पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन जी ने कहा की हमारे लिए यह महज उत्सव का विषय ही नहीं है, बल्कि सामान्य जनजीवन व आम जनता के लिए कुछ ज्यादा कार्य करने का अवसर होगा, मोदी जी अनथक काम करते हैं, हम हर दिन के मुकाबले ज्यादा काम करके, लोगों तक पहुंच बनाकर इसे मनाएंगे l पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा की हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी जन जन के लोकप्रिय नेता हैं, इस सेवा सप्ताह में मुख्य फोकस स्वछता व सेवा कार्यक्रमों पर होगा | रवि भाटी ( TAC सदस्य संचार मंत्रालय भारत सरकार ) ने बताया पूरे देश मे माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप मे भाजपा कार्यकर्त्ता मना रहे है इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण व दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर, जरूरतमंदों को राहत व मदद कार्यक्रम आदि का आयोजन किए जा रहे है l
हम सभी उपस्तिथ कार्यकर्ता प्रभु से प्रार्थना करते हैं की हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी इसी प्रकार हमारा मार्गदर्शन कर माँ भारती को पुनः विश्व पटल पर विश्व गुरु बनाये|इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन जी, पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी (TAC सदस्य संचार मंत्रालय भारत सरकार ), कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, सुदीप शर्मा, शिवम् चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रयास संघठन,वीरपाल कटारिया महासचिव, आर डब्लू अध्यक्ष बिंदेश्वरी ठाकुर, अध्यक्ष मुकेश यादव, अजयचन्द्र प्रधान, मावी जी, सोमनाथ चौहान, साहिल ठाकुर, छुट्टन तोमर, नन्दलाल शर्मा, रामपाल, समाचार, जयवीर चौधरी, निस्चल जी, राहुल शाह, मोनू ठाकुर सेंगर,हरीश, विश्वास शर्मा, नारायण,विष्णु, स्वस्तिक, कृष्णा, रोहित, दिलबाग वशिष्ठ, धान सिंह, गुलशन, शिवम, नवीन, पिंटू, राजेश, हिमांशु, गोविंदा, कृष्णा, कृष्ण कुमार, विनय, दीपक, छोटे, प्रकाश, अतुल, रवि प्रकाश पांडे,आदि लोगो ने प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु के लिए हवन मे आहुति दी
हवन पंडित राम किशोर शास्त्री व्यास जी महाराज ने विधिविधान से सम्पन कराया l