पार्षद ने बताया भारत माता चौक के सामने बी 150 शालीमार गार्डन मैन मे अल मलिक चिकन रेस्टोरेंट खोला गया है जिसके खुलने से क्षेत्र के लोगो मे काफी विरोध है l मीट, चिकन की दुकान खुलने पर आज क्षेत्र के लोग मेरे पास यह समस्या लेकर आये थे पब्लिक के विरोध पर मे स्वम मीट चिकन रेस्टोरेंट पर पंहुचा और रेस्टोरेंट के मालिक से जल्द से जल्द चिकन कार्नर बंद करने के लिए कह कर आये है पार्षद ने रेस्टोरेंट मालिक से कहा है यह चिकन रेस्टोरेंट नियमों के विरुद्ध खोला गया है अगर यह चिकन कॉर्नर बंद नहीं किया तो इसका लाइसेंस रद्द करके प्रशासन द्वारा कारवाई करवाई जाएगी l मेरे साथ रवि भाटी (टी ए सी सदस्य संचार मंत्रालय), कालीचरण पहलवान, अनुज पंडित, प्रयाग चौधरी,सोमनाथ चौहान, सुदीप शर्मा,दीपक ठाकुर मुन्ना सिंह, कैलाश यादव, शिवम् चौधरी, साहिल ठाकुर, भ्रम आदि क्षेत्र के लोग विरोध करने पहुचे l