एन सी आर – 8 अक्तुबर २० – संदेश नारी शक्ति केन्द्र द्वारा संचालित सिलाई – कटाई प्रशिक्षण केद्र सफल अभियर्थी ओ को प्रमाण पत्र वितरित की गई । डाबर इंडिया लिमिटेड की सहयोगी संस्था संदेश के सुशील कुमार प्रबंधक संदेश के कुशल नेत्तत्व मे संचालित “संदेश नारी शक्ति केंद्र द्वारा कटाई सिलाई में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन ग्राम डाहाना, विकास खण्ड व जिला हापुड़ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संदेश संस्था के परियोजना समन्यवक मंजू जोशी व प्रधान प्रतिनिधि जगपाल सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 25 युवतियों व महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
सुशील ने संदेश नारी शक्ति केन्द्र का मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए हमारी स्वयं सेवी संस्था महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना है। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना तथा व्यावसायिक कुशलता के बेहतर उपयोग करना है। ताकि प्रशिक्षित महिलायें आत्म निर्भर बनें । कार्यक्रम के सफल बनाने मेपरियोजना समन्यवक मंजू जौशी,मुख्य प्रशिक्षक जसवन्त सिंह,ग्राम प्रधान पति जगपाल सिंह ग्रामवासियों आदि का सराहनीय योगदान रहा। वैशिवक मदमारी कोरोना के निधारित माप दंडो का पालन समूर्ण कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।