गहलोत सरकार के नए निर्देश, पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर लगाई रोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और COVID-19 रोगियों और जनता को उनके बीमार होने से बचाने के लिए पटाखों के उपयोग को प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए हैं… सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश दिये हैं कि शादी और अन्य समारोह में आतिशबाजी को रोका जाए… राज्य सरकार ने कोरोना पीड़ितों को देखते हुए इस बार दिवाली पर पटाखे चलाने पर रोक लगा दी है… राज्य सरकार का विशेषज्ञों की राय के आधार पर मानना है कि आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं के कारण कोरोना मरीजों के साथ ही हृदय और श्वास रोगियों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है… इसलिये लोग दीवाली पर आतिशबाजी से बचें… सरकार ने इनकी बिक्री के लिये दिये जाने वाले अस्थाई लाइसेंस नहीं देने का फैसला किया है…