योगी बोले- ‘घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे’, तो नीतीश बोले’ हमारे देश के लोगों को कोई नहीं निकाल सकता

बुधवार को बिहार में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शबाब पर है… कटिहार में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए की फिर सरकार बनते ही चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर खदेड़ेंगे… वहीं से कुछ सौ-सवा सौ किलोमीटर दूर किशनगंज… में बिहार के सीएम नीतीश कुमार दम भर रहे हैं कि किसी में दम नहीं कि CAA-NRC के नाम पर हमारे लोगों को बाहर करे… बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर की लड़ाई अभी बाकी है… 78 सीटों पर वोटिंग होनी है लेकिन तीसरे चरण से ठीक पहले एनडीए में सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर दिख रहा बड़ा कन्फ्यूजन उसे नुकसान पहुंचा सकता है… बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कटिहार पहुंचे… जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में घुसपैठ की समस्या को लेकर कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है… बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे… उन्होंने कहा कि एनडीए के भाजपा प्रत्याशी तार किशोर को चौथी बार आशीर्वाद दें,आपके आशीर्वाद से घुसपैठ की समस्या का समाधान होगा.. योगी के मुताबिक बिहार में सरकार बनते ही घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा…

SHOW LESS