एनजीटी ने देशभर में पटाखों पर लगाया प्रतिबंध, इन शहरों में 2 घंटे के लिए मिली छूट

देशभर में वायु प्रदूषण के चलते खराब हो रही हवा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बड़ा फैसला लिया है… एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की ब्रिकी व इस्तेमाल पर आज रात से 30 नवंबर तक प्रतिबंध लगा दिया है वहीं देश के अन्य राज्यों के लिए भी आदेश दिए हैं… एनजीटी ने अपने आदेश में कहा कि जिन शहरों में हवा की गुणवत्ता सही है वहां केवल ग्रीन पटाखों की ब्रिकी और इस्तेमाल किये जा सकते हैं और इसके लिए सिर्फ 2 घंटे का समय दिया गया है… यह छूट दिवाली, छठ पूजा, क्रिसमस और नए साल के लिए दी गई है…