Corona Vaccine पर आई बड़ी खबर, अगले महिने की इस तारीख से लग सकता कोरोना का पहला टीका…

दुनिया भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है… तमाम देश वैक्सीन बनाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं… इस बीच कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहे अमेरिका से बड़ी खुशखबरी सामने आई है… अमेरिका में कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम के प्रमुख मोन्सेफ सलौई ने कहा है कि 11 या 12 दिसंबर को पहली वैक्सीन लगाई जा सकती है… शुक्रवार को अमेरिकी फार्मास्यूटिकल दिग्गज फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायो एनटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन में आवेदन किया था, जिसपर 10 दिसंबर को परामर्श समिति की बैठक होनी है… बता दें कि अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने जर्मनी की बायोएनटेक के साथ मिलकर यह वैक्सी्न बनाई है… फाइजर ने कोरोना वायरस के खिलाफ 95 फीसद असरदार टीका विकसित किया है… फाइजर दुनिया की उन पहली दवा कंपिनयों में से हैं जिन्होंदने फेज 3 की स्ट.डी के अंतरिम नतीजे जारी किए हैं… मोन्सेफ सलौई ने सीएनएन को बतया, ‘हमारी योजना है कि वैक्सीन की मंजूरी मिलने के 24 घंटे के भीतर वैक्सीन को उन जगहों पर पहुंचाया जा सके, जहां टीकाकरण का काम होगा… इसलिए मुझे उम्मीद है कि 11 या 12 दिसंबर तक ऐसा हो सकता है।’