दिल्ली के नांगलोई और पंजाबी बस्ती के बाजार इलाकों को अधिकारियों द्वारा सील किए जाने के फैसले को दिल्ली सरकार ने वापस ले लिया है… बाजार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बंद करवाया गया था… बाजार बंद करने के आदेश रविवार को जारी किए गए… हालांकि 24 घंटे से पहले ही सोमवार सुबह यह आदेश वापस ले लिया गया… प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहीं भी लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया… बावजूद इसके बाजारों को पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया गया था… सोमवार को जारी किए गए अपने अगले आदेश में एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा, पंजाबी बस्ती और नांगलोई जनता बाजार को बंद करने का आदेश वापस ले लिया गया है… दिल्ली सरकार, दिल्ली में दोबारा से लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है… सरकार ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि व्यापारियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है… दिल्ली में दोबारा से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा…