दिल्ली में आज किसानों का महाधरना, हरियाणा ने किए बॉर्डर सील

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली कूच कर रहे किसानों के प्रदर्शन के चलते हजारों वाहन खासकर ट्रक और बस करनाल में नेशनल हाइवे-44 पर फंस गए… इसका बड़ा कारण यह है कि पुलिस ने किसानों को करनाल में दाखिल होने से रोकने के लिए लगभग 15 किमी के दायरे में बैरिकेड्स लगा दिए… पुलिस ने हरियाणा को पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर को दिल्ली से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर कर्ण झील के पास एक पुल पर निर्माण सामग्री से लदे ट्रकों को खड़ा किया… पुलिस ने एनएच-44 के एक हिस्से को कर्ण झील से तारौरी शहर तक रोक दिया… हालांकि, ट्रैफिक को रंबा-इंद्री-करनाल रोड से जोड़ने वाले मार्गों की तरफ मोड़ दिया गया… एक ट्रक ड्राइवर ने कहा कि हम पिछले 15 घंटों से यहां पर फंसे हुए हैं और यह नहीं जानते कि अभी और कितना समय लगेगा, लेकिन ट्रक ड्राइवरों को किसानों और स्थानीय गुरुद्वारों द्वारा खाना दिया जा रहा है… करनाल के पुलिस अधिक्षक ने कहा कि जब तक किसान वापस नहीं लौटते तब तक नाकेबंदी जारी रहेगी और उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी…