Delhi Traffic Police ने हाथों पर बैनर लेकर सडकों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में बताया..

लोगों के तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने, नशे में गाड़ी चलाने की वजह से ज्यादातर दुर्घटना होती हैं। ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की दिल्ली में हर रोज बहुत सी दुर्घटना घटित होती है जिससे कि बहुत से लोग अपनी जान खो देते हैं। लोगों के वाहनों को नियंत्रण में रखने और सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क यातायात सुरक्षा नियम बनाए गए हैं। सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क यातायात के नियम बनाए हैं। वाहनों की गति को निर्धारित किया गया है। हर जगह पर चिन्ह बने हुए है जिससे कि आगे के रास्ते के बारे में पता चल सके और दुर्घटना को रोका जा सके। इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा कई तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए जाते है ऐसे ही आज कई जगहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए गए व पुलिस के जवान ट्रैफिक सिग्नल पर सड़क सुरक्षा के बारे में बताते दिखे उनके हाथों बे बैनर भी थे जिनमे सडकों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के बारे मैं बताया गया…