सीरम इंस्टीट्यूट DCGI से Covishield के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी…

कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने वाली विदेशी कंपनी फाइजर-बायोटेक के बाद स्वदेशी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए इजाजत मांगी है… सूत्रों के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारतीय औषधि महानियंत्रक को कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए आवेदन भेजा है… बता दें कि सीरम-ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड का भारत में उत्पादन हो रहा है और उसका ट्रायल भी चल रहा है. भारत में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की इजाजत मांगने के बाद वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है… इससे पहले अमेरिकी कंपनी फाइजर भी भारत में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांग चुकी है… गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर ने भारत में आवेदन किया है… फाइजर कंपनी की भारतीय इकाई ने 4 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को अपना आवेदन भेजा…