हितेन शुक्ला
अहमदाबाद के मणिनगर फायर स्टेशन के ऑफिसर श्री शुभम खड़िया और उनकी टीम के द्वारा इसनपुर पुलिस स्टेशन की हद में आए हुए रतन कोविड़ हॉस्पिटल और मणिनगर पुलिस स्टेशन की हद मे आए हुए आविष्कार कोविड़ हॉस्पिटल मे एक फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिनमें इसनपुर पुलिस स्टेशन के पीआई जे.एम सोलंकी और मणिनगर पुलिस स्टेशन के पीआई बी.बी गोयल उनके स्टाफ के द्वारा फायर कर्मचारियों की मदद से अस्पतालों में आग लगने की स्थिति में उस पर काबू पाने और उससे भी पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारियों को परखने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मणिनगर के पास इसनपुर स्थित रतन हॉस्पिटल में और आवकार होल के पास आविष्कार अस्पताल में आग लगने की स्थिति में उस पर काबू पाने और भर्ती मरीजों को निकालने की मॉकड्रिल की गई। इसमें पुलिस , फायरब्रिगेड के साथ अस्पताल के कर्मचारियों के बीच तालमेल को भी परखा गया।
हालाकि पिछले कुछ महीनों में अहमदाबाद और फिर राजकोट में कोरोना अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा अब अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच की जा रही है.