Jammu Kashmir DDC Election Result: गुपकार गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें तो बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी

जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को वोटों की गिनती हुई… नतीजे बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए… सबसे बड़ी बात यह रही है कि कश्मीर घाटी में पहली बार कमल खिला है… बीजेपी ने कश्मीर डिविजन में 3 सीटों पर जीत दर्ज की है… डीडीसी चुनाव के यह नतीजे बीजेपी के लिए इसलिए भी बेहद मायने रखते हैं क्योंकि… 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 ए खत्म होने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में यह पहला चुनाव है… इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है… नतीजों से बीजेपी के उस दावे को भी बल मिला है जिसमें वह आर्टिकल 370 और 35 ए खत्म होने को सही बताती रही है… बीजेपी का मानना है कि जनता ने आर्टिकल 370 हटने के फैसले पर अपनी मुहर लगाई है… जिला विकास परिषद चुनाव नतीजों की खास बात यह रही है कि बीजेपी ने कश्मीर घाटी में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है… यहां पहली बार कमल खिला है… मुस्लिम बहुल कश्मीर डिविजन में तीन सीटों पर जीत से बीजेपी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है… कश्मीर हमेशा से बीजेपी के कोर अजेंडे का हिस्सा रहा है… डीडीसी चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए और ज्यादा उत्साहित करने वाले इसलिए भी हैं क्योंकि एक तरफ बीजेपी अकेले थी तो दूसरी तरफ 7 दलों का गुपकार गठबंधन था जिसमें नैशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां भी शामिल हैं जिनका घाटी में अच्छा खासा वर्चस्व है… वैसे तो चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें गुपकार गठबंधन को मिलती दिख रही हैं, लेकिन पार्टी के लिहाज से देखें तो सबको पीछे छोड़ते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है…