संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का दो साल का कार्यकाल शुरू हो गया. इस दौरान परिषद के गलियारे में तिरंगा भी फहराया गया… अगस्त 2021 में भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भी संभालेगा… भारतीय ध्वज के साथ चार अन्य अस्थायी सदस्यों का राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया, जिसमें नॉर्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको शामिल हैं… इस परिषद में स्थायी सदस्य के तौर पर चीन, फ़्रांस, ब्रिटेन, रूस और अमेरिका पहले से शामिल हैं… जानकारी के अनुसार, भारत साल 2022 में एक महीने के लिए परिषद की अध्यक्षता कर सकता है. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने तिरंगा फहराया… और समारोह में उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया… टी एस तिरुमूर्ति ने कहा है कि भारत विकासशील देशों की आवाज बनेगा और आतंकवाद जैसे मानवता के दुश्मनों के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा… उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने कार्यकाल में वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के मामलों के मानवता केंद्रित और समावेशी समाधान लाने के लिए काम करेगा… संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने ये बातें सुरक्षा परिषद में सोमवार को आयोजित विशेष ध्वज स्थापना समारोह में अपने संबोधन में कहीं… तिरुमूर्ति ने भारत का झंडा स्थापित करते हुए कहा कि देश आठवीं बार सुरक्षा परिषद का सदस्य बना है…