भारत में कोरोना के मामले लगातार 5वें दिन 20 हजार से कम, लगभग 1 करोड़ लोगों ने दी कोरोना को मात…

अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में जहां कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है… भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के सिर्फ 18,088 मामले सामने आए हैं और 264 लोगों की मौत हुई है… इस दौरान 21,314 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं… इस तरह भारत में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है… स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस समय सिर्फ 2,27,546 एक्टिव केस रह गए है… बता दें कि भारत में अब तक 1,03,74,932 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं करीब एक करोड़ लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं… और देश में अबतक इस महामारी की वजह से एक लाख 50 हजार 114 लोग दम तोड़ चुके हैं वहीं भारत में रिकवरी रेट 96.36 फीसद पहुंच गया है… बता दें कि देश में पिछले पांच दिनों से कोरोना वायरस के मामले 20 हजार से कम दर्ज हो रहे हैं… देश में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 2.19 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन जैसे देशों से काफी कम है… भारत में अब 2,27,546 सक्रिय मामले हैं… अगर हालात ऐसे ही काबू में रहे, तो भारत में मामले और तेजी से घटेंगे… भारत ने कोरोना की दो वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी है… ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना के मामले और कम होंगे… आइसीएमआर ने बताया कि भारत में अब तक कुल 17,74,63,405 कोरोना सैंपलों का की जांच की जा चुकी है… और मंगलवार को 9,31,408 सैंपल्स की जांच की गयी… स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 96.36 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है…