कोरोना के कारण दिल्ली मेट्रो भारी घाटे में, सरकार से मांगी मदद

दिल्ली मेट्रो जिसे राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है… कोरोना और लॉकडाउन की वजह से आज ये वित्तीय संकट से जूझ रही है… दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मदद के लिए केंद्र सरकार को लेटर लिखा है… और इसके साथ ही दिल्ली सरकार से भी डीएमआरसी ने मदद की गुहार लगाई है… दिल्ली मेट्रो की सेवाएं उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी उपलब्ध हैं… लेटर में डीएमआरसी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के संचालन के लिए मदद की जरूरत है… डीएमआरसी के सामने गहरा संकट पैदा हो गया है… ऐसा संकट पहले कभी नहीं सामने आया… डीएमआरसी ने जापान इंटरनैशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी का लोन चुकाने को लेकर भी चिंता जाहिर की है… बता दें कि केंद्र और दिल्ली सरकार फेज 1 और फेज 2 कॉरिडोर पर होने वाले ऑपरेशनल नुकसान का आधा-आधा भरपाई करने पर सहमत हुए थे… हालांकि जबसे दिल्ली मेट्रो की शुरूआत हुई है, इस तरह का संकट कभी नहीं आया है… इस बारे में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहोलत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मुझे अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है… मिलने के बाद विचार किया जाएगा…