बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र सरकार ने कहा है कि अबतक देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टी हो चुकी है… केंद्र सरकार ने इसको लेकर सभी राज्यों, जहां बर्ड फ्लू की पुष्टी हुई है, उनको निर्देश दिए हैं… सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों पक्षियों की मौत हो गई… इसी बीच सरकार ने कहा है कि बर्ड फ्लू के ह्यूमन ट्रांसमिशन को लेकर फिलहाल कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट नहीं है… यानी पक्षियों से इंसान में बर्ड फ्लू फैलने की संभावना नहीं दिख रही है… सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए प्रभावित राज्यों को कहा है कि वो मांस और अंडों की ब्रिकी पर प्रतिबंधित करें और प्रवासी पक्षियों पर नजर बनाए रखें… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में बर्ड फ्लू की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी राज्यों को इसके रोकथाम के लिए अलर्ट किया है… पीएम मोदी ने स्थानीय प्रशासन से जलाशयों के आसपास, चिड़ियाघरों और मुर्गी पालन केंद्रों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है… पीएम मोदी ने आशा व्यक्त की कि वन, स्वास्थ्य और पशुपालन विभागों के बीच उचित समन्वय के माध्यम से, “हम जल्द ही इस चुनौती को पार करने में सक्षम होंगे”।