उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में 19 दिसंबर से चल रहे किसान आंदोलन को पुलिस ने देर रात खत्म करा दिया… दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर धरने पर बैठे किसानों को प्रशासन ने उनके घर भिजवा दिया है… पुलिसिया कार्रवाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस किसानों को भगाती नजर आ रही है. फिलहाल हाइवे पर पुलिस बल के साथ-साथ आला अधिकारी मौजूद है… मामल बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली–सहारनपुर हाइवे 709 का है, जहां लंबे समय से कृषि कानून के विरोध में चल रहे धरने को देर रात हटवा दिया गया है. कल सुबह से ही आला अधिकारी और किसानों के बीच वार्ता चल रही थी और किसानों ने न उठने का फैसला किया था, लेकिन देर रात धरना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई और आंदोलनकारियों को भगा दिया गया… इसके साथ ही जेसीबी के माध्यम से हाइवे पर लगाए गए सीमेंट के बेरिकेड को भी मौके से हटवा दिया गया. पुलिस की कार्रवाई के वक्त मौजूद किसानों ने वीडियो शूट कर वायरल कर दिया, जिसमें पुलिस कर्मी डंडे के सहारे धरने पर बैठे लोगों को उठाते और उनके पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि एडीएम का कहना है कि हमने बल का प्रयोग नहीं किया…