ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस एक्टिव हो गई है… गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई… इस बीच, जींद में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के समर्थन में किसानों ने सड़क जाम कर दिया… दिल्ली की सीमाओं पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर किसानों ने हाइवे को जाम किया. जहां एक ओर दिल्ली की सीमाओं पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज किसानों ने हाइवे को जाम किया तो मुजफ्फरनगर में उनके समर्थन में महापंचायत बुलाई गई है… हरियाणा में कुछ जगहों से इस पर उग्र प्रतिक्रिया देखने को मिली… कई जगहों पर किसानों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है… हरियाणा के जींद- चंडीगढ़ मार्ग को किसानों ने कंडेला में जाम कर दिया… हजारों की तादात में किसान सड़कों पर उतरे आए… किसानों का कहना है कि राकेश टिकैत से पहले पुलिस हमें गिरफ्तार करे… वहीं, मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सिसौली गांव पहुंच गए… यहां टिकैत के समर्थन में नारेबाजी की गई… ये समर्थक गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के भावुक होने से गुस्से में हैं… राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने यहां पंचायत को संबोधित करते हुए ऐलान कर दिया कि महापंचायत बुलाई जाएगी…