भारत को पोलियोमुक्त बनाने के लिए देशभर में 31 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में अपने हाथों से कुछ बच्चों को पोलियो टीके की दो बूंदे पिलाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। अभियान के पहले दिन 31 जनवरी को पोलियो बूथों पर दवा पिलाई जाएगी तथा 1 व 2 फरवरी को घर-घर जाकर बचे हुए बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी… राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण दिवस पर 31 जनवरी को सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति भवन में कुछ बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ करेंगे। अभियान के तहत 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी और यह अभियान 2 फरवरी तक चलेगा। रिपोर्ट के मुताबित, पोलियो अभियान के दौरान यानी 31 जनवरी से 2 फरवरी तक कोरोना टीकारकरण अभियान को रोक दिया गया है। गौरतलब है कि पोलियो टीकाकरण अभियान वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है और इसकी शुरुआत आमतौर पर शुरुआती महीनों में की जाती है…