न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ विपिन गौड़ और उत्तराखंड के ‘ग्रीन मैन’ नाम से प्रख्यात होते जा रहे चंदन नयाल ने तेफ़ना, नंदप्रयाग चमोली क्षेत्र के स्कूल में वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों को प्रकृति व पर्यावरण के संदर्भ में संबोधित किया… आपको बता दें कि 28 वर्षीय चंदन न्याल ने कम उम्र में ही प्रदेशभर में अब तक 40 हजार पौधे लगाने के साथ ही पहाडों पर पानी बचाने हेतु मुहिम चला रखी है… न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ विपिन गौड़ ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात् अपने संबोधन में चंदन की सराहना करते हुए उनको समाज में आदर्श स्थापित करने वाले युवाओं के साथ जोड़ा और कहा यही सोच और संकल्पशक्ति आज के युवाओं में खत्म होती जा रही है और चंदन की कहानी शायद अब युवाओं को प्रेरणा देकर समाज के प्रति जागरूक करेंगी…