स्काउट दिवस पर मुख्य अतिथि रहे तीरथ सिंह रावत

अंतर्राष्ट्रीय स्काउट दिवस हर साल 22 फरवरी को देश भर में मनाया जाता है वह लॉर्ड पॉवेल राष्ट्रीय सम्मान से कई लोगों को सम्मानित भी किया जाता है कोरोना काल के बाद लगभग सारे कार्यक्रम वेबिनार के द्वारा किए जा रहे हैं आज 22 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्काउट डे पर देश की कई बड़ी-बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया गया जिसमें मशहूर कलाकार निर्देशक सतीश कौशिक मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर हेमंती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के चांसलर योगेंद्र नारायण , संगीतकार दिलीप सेन , मशहूर डॉक्टर के के अग्रवाल व कई छेत्रों लोगों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री तीरथ सिंह रावत सांसद गढ़वाल रहे |

 

तीरथ सिंह जी ने बताया कि जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश राज्य से अलग हुआ तो उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री तीरथ सिंह रावत जी स्काउट गाइड के राज्य प्रमुख रहे उन्होंने प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि मुझे खुशी है स्काउट गाइड जैसी संस्थाएं बच्चों की छोटी आयु में ही उन्हें अच्छे संस्कार देती है व्यायाम योगा आदि कराके उन्हें स्वस्थ उन्हें स्वस्थ रखती है स्काउट चीफ संदीप मारवाह ने कहा की देश में लॉक डाउन के समय जिस तरह स्काउट गाइड ने काम किया वो सराहनीय है | स्काउट गाइड के नार्थ इंडिया जोन के अध्यक्ष डॉ विपिन गौड़ ने सभी सम्मानित होने वाले लोगो को बधाइयाँ दी और कहा की स्काउट गाइड न सिर्फ एक संस्थ है बल्कि एक सोच है देश को भारतीय संस्कृति से जोड़ने की भारतीय सभय्ता को जानने की |

कार्यक्रम के सूत्रधार राज किशोर सिन्हा ने सभी का अभिवादन किया व धन्यवाद करते हुए कहा की जल्दी कोरोना काल ख़तम हो और फिर से देश एक नै ऊर्जा के साथ आगे बढे |