इन 5 राज्यों से Delhi आने पर दिखानी होगी Corona Negative रिपोर्ट

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सजगता दिखाते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है… कि 26 फरवरी से 15 मार्च तक राजधानी में आने वाले पांच राज्यों के लोगों को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी… आदेश है कि केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से आने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी… आंकड़ों के अनुसार बीते हफ्ते सामने आए कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा मामले पांच राज्यों से आने वाले लोगों में पाए गए हैं… इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है… बता दें कि इन पांच राज्यों के नोडल अधिकारियों से कहा गया है कि वह दिल्ली जाने वाले यात्रियों की 72 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को सुनिश्चित करें… दिल्ली सरकार का यह आदेश 26 फरवरी की रात 12 बजे से 15 मार्च की दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा… यह आदेश परिवहन के हर माध्यम जैसे रेल, हवाई जहाज, बस आदि से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा… यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि कार से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा… इससे पहले उत्तराखंड सरकार भी गुजरात समेत इन पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों को राज्य में प्रवेश के लिए कोरोना की निगेटिवट आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट को अनिवार्य कर चुकी है…