महंगाई की मार झेल रही जनता को आज एक और झटका लगा है… इस बार आम आदमी की रसोई पर महंगाई की मार पड़ी है… रसोई गैस सिलेंडर आज एक बार फिर 25 रुपये महंगा हो गया… सब्सिडी वाले घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम में 1 मार्च यानी आज से फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है… इसके बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब बढ़कर 794 रुपये से 819 रुपये हो गए हैं… इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में 1 दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है… 1 दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी. इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई. 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हो गई… इसके बाद फिर से 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम 25 रुपये बढ़ाए गए, जिसके बाद उसकी कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 हो गई… फिर 1 मार्च को 25 एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये के इजाफे के बाद अब एलपीजी गैस की वर्तमान कीमत 819 रुपये हो गई है… बता दें कि पिछले एक महीने में चार बार दाम बढ़ चुके हैं… गौरतलब है कि सरकार की तरफ से 14.2 सिलेंडर प्रत्येक घर में सब्सिडी पर दिया जाता है… एलपीजी सिलेंडर की कीमत में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी से महज तीन दिन पहले ही इनकी कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी…