हर्षवर्धन, फारूक अब्दुल्ला व कमल हासन समेत कई नेताओं ने लगावाया कोरोना का टीका

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज़ सोमवार से शुरू हो गया है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिन ही वैक्सीन लगवा ली और इसी के साथ टीकाकरण का मिशन अब तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है… वैक्सीनेशन के दूसरे फेज़ के पहले दिन करीब 1.28 लाख लोगों ने वैक्सीन की डोज ली… जबकि अबतक वैक्सीन लेने वाले कुल लोगों की संख्या 1.47 करोड़ पहुंच गई है… आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को 60 साल से अधिक उम्र वाले कुल 1,28,630 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई, साथ ही 45 साल से अधिक उम्र वाले 18,850 लोगों ने वैक्सीन लगवाई… भारत में अबतक 1.47 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है… स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को ही कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज़ शुरू होने के साथ करीब 25 लाख लोगों ने Co-Win के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया… इन 25 लाख में से 24.5 लाख आम नागरिक हैं, जबकि बाकी स्वास्थ्यकर्मी, कोरोना वॉरियर्स हैं… वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी को मंगलवार को कोरोना टीका लगा… उन्होंने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीटूट अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली… वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने 250 रुपये देकर  कोवैक्सीन का टीका लगवाया है… वैक्सीन संजिवनी की तरह काम करती है… हनुमान जी ने इसे लाने के लिए भारत को पार किया था, लेकिन यह ‘संजीवनी’ आपके नजदीकी सरकारी और निजी अस्पताल में उपलब्ध है… देशवासियों से अपील है कि वैक्सीन लगवाएं…