पेट्रोल-डीजल पर लोगों को जल्द मिल सकती है राहत, टैक्स घटाने की तैयारी में मोदी सरकार

जल्द ही आपको बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ राहत मिल सकती है… केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने की तैयारी कर रही है… वित्त मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है कि कितनी कटौती की जा सकती है…. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक वित्त मंत्रालय के अधिकारी इस एक्साइज ड्यूटी में कमी की संभावनाओं पर लगातार चर्चा कर रहे हैं… गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं… इसकी वजह से विपक्ष द्वारा सरकार की काफी आलोचना हो रही है और यह मांग की जा रही है कि केंद्र और राज्य सरकारें टैक्सेज में कटौती करें… वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है…