हितेन शुक्ला
गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते(ATS) के महिला पुलीसकर्मियों ने जूनागढ़ के कुख्यात गैंगस्टर जुसाब अल्लारखा को गिरफ्तार किया था। एटीएस के पीएसआई संतोक ओडेरा, नितिमिका गोहिल, अरुणा गामीती और शकुंतला मल पर बनेगी फिल्म।
‘खिलाड़ी 786’ के निर्देशक आशीष आर मोहन गुजरात एटीएस की इनचारो जांबाज महिला पुलीसकर्मियों पर फिल्म बनाएंगे।
जूनागढ़ जिले का रहने वाला गैंगस्टर कुछ साल पहले पैरोल पे छूटा था और उसके बाद वो फरार हो गया था। इसके बाद भी उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया। स्थानीय पुलिस को उसे पकड़ने में मुश्किलें इसलिए आ रही थीं, क्योंकि वो घटनाओं को अंजाम देकर जंगलों में छुप जाता था। इसके बाद ये मामला गुजरात ATS को सौंपा गया, जिसे इस महिला टीम ने बखूबी पूरा किया।
गुजरात ATS टीम की इन चार महिला पुलिसकर्मियोंने बहादुरी की मिसाल पेश कर जूनागढ़ के जंगल से इस गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था। ये लूट, हत्या, फिरौती और चोरी के कई मामलों में शामिल है। यह जूनागढ़ के लोगों और पुलिस के लिए सिर का दर्द बना हुआ था। गुजरात ATS के द्वारा इसकी गिरफ्तारी से जूनागढ़ पुलिस ने राहत की सांस ली थी।